सागर। मध्यप्रदेश सरकार एवं जनसम्पर्क विभाग की भेदभावपूर्ण व दमनकारी नीतियों के खिलाफ आगामी पाँच मार्च को पत्रकार जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा एवं जनसंपर्क सचिव पी नरहरि का पुतला देहन करेंगे ! प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (पीएमजेए ) बेनर तले सागर संभाग के अध्यक्ष कांशीराम रैकवार के नेतृत्व मे होने वाले इस पुतला दहन मे पत्रकारों ने तैयारियां शुरू कर दी है बैठको का दौर जारी है ! पत्रकारों का कहना है कि जब से पीसी शर्मा को जनसम्पर्क मन्त्री बनाया है तभी से लघु एवं मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओ के साथ भेदभाव किया जा रहा है साथ ही जनसम्पर्क विभाग के आईएएस अधिकारी पी नरहरी गलत नीति निर्धारण कर अलग-अलग तरीकों से पत्रकारों को परेशान कर रहे है। सागर संभाग के पत्रकार एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन के लिए मैदान मे उतर आये है।
विधानसभा या मुख्यमंत्री निवास का घेराव होगा
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (पीएमजेए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज भारतीय ने जनसम्पर्क विभाग के काले कारनामों को लेकर लोकायुक्त का रूख कर लिया है। श्री रैकवार ने बतलाया की इस पुतला देहन से हमारे आंदोलन की शुरुआत हो जाएगी ! पीएमजेए के प्रदेश प्रभारी रघु मालवीय का कहना है की यदि पत्रकारों की समस्याओ का निराकरण नही हुआ तो शीघ्र ही जनसम्पर्क सॅचालनालय के सामने सेंकड़ों पत्रकार अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल पर बैठेगे ! वही pmja के प्रदेश संयोजक एलेक्सजेंडर वांन ने कहा आगामी 16 मार्च को पीएमजेए की प्रदेश कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक भोपाल मे होने जा रही है इस बैठक मे विधानसभा या मुख्यमंत्री निवास के घेराव करने पर भी चर्चा होगी !