आदिवासी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय शाह से अस्पताल मिलने पहुँचे - कमलनाथ

भोपाल/हरदा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ हरदा जिले में स्थित भूतपूर्व रियासत मकड़ाई के राजा अजय शाह का स्वास्थ्य जानने इंदौर शहर के मोहक हाइटेक अस्पताल पहुंचे।ज्ञात हो कि अजय शाह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। इन परिस्थतियों में उनके साथ अस्पताल में बड़े पुत्र युवराज अभिजीत शाह एवं उनकी पत्नी मौजूद थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं गृहमंत्री बाला बच्चन भी श्री शाह का स्वास्थ्य एवं हालचाल जानने पहुंचे।श्री शाह पिछले कई दिनों से बिमार है।श्री शाह मकड़ाई रियासत राजवंश में वर्तमान में सबसे बडे हैं।उन्हे सभी राजा साहब से सम्मान देते हैं।उनके बीमार होने की खबर विगत सप्ताह मकड़ाई रियासत में फैलते ही लोगो के द्वारा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।मकड़ाई और सिराली हरदा आदि क्षे़त्रों  के लोग उनका स्वास्थ्य को लेकर चिंतिंत नजर आ रहें है। श्री शाह हमेषा आदिवासियों के हक व अधिकार के लिए लड़ते रहें है।इसको लेकर उन्होने कई आंदोलनों में भी भाग लिया है।बीमार होने से पहले भी वह आदिवासियों के हक व अधिकार के लिए भोपाल में जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे।