आदिवासी महिला का आरोप बच्चियों से हुई मार पीट, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
हरदा|नगर कि  सेवंती बाई निवासी हरदाखुर्द ने   जिलाधीश को शिकायत मे बताया कि मेरी बच्चियों के साथ 19 फरवरी 2020 को मार पीट घटना घटित हुई है ।उसके खिलाफ मेरे द्वारा मेरी बच्चियों को 19 तारीख के दिन फटे कपड़ों की अवस्था में अजाक थाना हरदा में ले जाया गया था एएसआई रघुवंशी ने बच्चियों के डरे सहमे होने के बावजूद भी उनसे लिखित बयान लेकर बिना किसी मेडिकल बिना किसी f.i.r. के जांच का हवाला देकर हमें वापस कर दिया गया। 20 फरवरी 2020 को भी एसपी हरदा के समक्ष जाकर मेरी बच्चियों ने पूरा घटनाक्रम  लिखित और मौखिक रूप से पुलिस अधीक्षक महोदय को बताया  21 फरवरी को भी जांच का हवाला देते हुए। हमें दिन भर थाने में बिठाए रखा गया 22 तारीख को एडिशनल एसपी मैडम हेमलता कुरील नर्मदापुरम संभाग  हरिजन कल्याण होशंगाबाद को लिखित रूप से आवेदन देकर पूरे घटना की जानकारी दी गई । महोदय के द्वारा मेरी  शिकायत ही आवेदन पर अपना कवर नोट लगाकर अजाक थाना हरदा को देने को कहा गया मेरे द्वारा 23 फरवरी दिन रविवार को महोदया का दिया गया कवर नोट एएसआई रघुवंशी को दिया गया उसके बावजूद भी ना कोई मेडिकल ना कोई एफ आई आर की गई 24 तारीख को भी दिन भर थाने के चक्कर लगाते रहे दिनांक 25 फरवरी को जिला जनसुनवाई में आवेदन देकर घटना की जानकारी जिलाधीश महोदय को दी गई । आप सभी से मेरा एक निवेदन है कि इस प्रकरण में आप लोग सहयोग करें ताकि मुझे न्याय मिल सके ।