हरदा-नवदुर्गा बजरंग मंदिर समिति के द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह पंडितों के निर्देशन में भगवान गणेश जी,रिध्दि सिध्दि,शिव परिवार,शीतला माता, हनुमान जी,भैरव जी एवं भीलट देव की मूर्तियों को पुष्पाधिवास किया गया।दोपहर को उपस्थित यजमान श्याम सोकल,जगदीश जांगिड़,राजू भायरे, धीरज शर्मा,निवास शर्मा ,मुकेश राजपूत,अनिल शर्मा ने सपत्नीक हवन में आहुतियां दी।साथ मे पी एन पाटिल,दीपकराज सोनी भी उपस्थित रहे।शाम को भगवान की मूर्तियों को शयनाधिवास किया गया।मंदिर समिति से जुड़े संजय दुबे एवं उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज प्राण प्रतिष्ठा,महाआरती,सम्मान समारोह एवं महाप्रसादी होगी।उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से उपस्थित होने का आग्रह किया है।पुष्पाधिवास,एवं हवन कार्यक्रम के दौरान मुकेश पाराशर, दिनेश करोड़े,राजेश खन्ना,राकेश गीते,अमरीश मिश्रा, डॉ अनिल मुकाती,राम सिंह चित्तोडिया,पप्पू डूडी,सुनील टिकैत,मुकेश कुड़िया,विजेंद्र सिरोही,राजेन्द्र अग्रवाल,शिरीष तोमर,चन्द्र प्रकाश तारे,असीम पारे, ज्वाला पाराशर, वेदप्रकाश पाराशर, शानू पाराशर, आयुष दुबे,शुभम सूरमा, राकेश शर्मा भरोस विश्वकर्मा,हरिओम मरकाम,ओम यादव ,सुरेश शर्मा,लखन गोस्वामी,कपिल चौहान, हेमंत सैनी,सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आज होगी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं महाआरती प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन भगवान ने किया शयनाधिवास,पुष्पाधिवास