सोडलपुर।ग्राम के कान्हा बाबा मैदान पर 1 मार्च रविवार से 4 मार्च बुधवार 2020 तक ग्रहे- ग्रहे गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन समस्त ग्रामवासी व गायत्री परिवार की ओर से रखा गया है। इस दौरान दोपहर 2:00 बजे नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक संगीत प्रवचन होंगे 2 मार्च को सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक जप ध्यान प्रज्ञा योग प्रातः 8:00 बजे देव पूजन यज्ञ दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक प्रवचन रात्रि 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इसी तरह 3 मार्च को भी कार्यक्रम होंगे 4 मार्च प्रातः 8:00 बजे से यज्ञ संस्कार पूर्णाहुति एवं डोली की विदाई होगी।इससे पहले शुक्रवार रात्रि को ग्राम में भव्य मशाल यात्रा भजन कीर्तन के साथ निकाली गई जो कान्हा बाबा चौक से शुरू होकर मुख्य मार्ग रहटगांव रोड होते हुए वापस कान्हा बाबा चौक पहुंची है इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष साथ में थे।
आज से शुरू होगा ग्रहे ग्रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ