अवैध रुप से लकड़ी परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली जप्त

सिराली। आमासेल  के समीप सिराली चारूवा मार्ग पर अवैध रूप से आम की लकड़ी परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्राली को मकड़ाई वन परिक्षेत्र के अमले ने जप्त किया ट्रेक्टर ट्राली मे सवार आरोपी रामचंद्र छलोत्रे निवासी ढ़ोलगांव को गिरफ्तार कर मकड़ाई परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया।उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय, इंदौर द्वारा जनहित याचिका क्र 26802.2018 मे दिनांक 18.07.2019 को दिए निर्णय मे आम,बबूल सहित अन्य 53 प्रजातियों को अभिवहन पास से दी गयी छूट को स्थगित कर दिया था।