ग्राम पंचायत बंदीमुहाडिया में विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

हरदा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा  के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के निर्देशन में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बंदीमुहाडिया तहसील सिराली जिला हरदा में 27 फरवरी 2020 को नालसा योजना अंतर्गत (आपदा पीड़ितोे के लिये विधिक साक्षरता शिविर) एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबधित अपराधों के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना एवं महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध एवं मोटर वाहन अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजनाघरेलू हिंसादहेज प्रथाबाल विवाह के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।शिविर में ग्राम पंचायत सचिवश्री अशोक कुमार वर्माग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ज्ञानवंती बाईपीएलव्ही प्रदीप सोलंकी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।