हंडिया तहसील मुख्यालय पर नही है फायर बिग्रेड, बर्षो से ग्रामीण कर रहे मांग, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
हंडिया।गर्मी के दिनों में बढ़ते अग्निकांडो पर समय रहते काबू पाने के लिए तहसील मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग लगातार उठती जा रही है,हैरत की बात यह है कि तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय की दूरी करीब 20 किलोमीटर है,ऐसी स्थिति में क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में फायर व्रिगेड को जिला मुख्यालय से पहुंचने में 2 घंटे से अधिक समय लग जाता है, यानी जब तक राहत देने के लिए गाड़ी पहुंचती है उससे पहले सब कुछ जल चुका होता है,ऐसे में फायर ब्रिगेड के पहुंचने और नहीं पहुंचने का कोई मतलब नहीं रह जाता, समाचार पत्र के माध्यम से पूर्व में भी इस संबंध में प्रशासन एवं नेताओं का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है,इतने बड़े क्षेत्र में फायर ब्रिगेड ना होना गंभीर समस्या का विषय है,
क्षेत्र के किसान मुकेश कापड़िया,आनंद पेड़ीबाल,लक्ष्मीनारायण पड़ोदा, कैलाश खत्री का कहना है कि इस ओर ना तो कोई नेता ध्यान दे रहे है और ना कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं, शायद वे लोग भी जनता की फिक्र छोड़ कर अपने में मस्त हैं यदि क्षेत्र के किसी ग्राम में आगजनी की अप्रिय घटना हो जाती है तो उस आग को बुझाने के लिए तहसील मुख्यालय पर एक भी फायर ब्रिगेड का वाहन नहीं है जनता के साथ-साथ अन्य ग्राम के लोगों को भी आगजनी की अप्रिय घटना हो जाने पर हरदा नगरपालिका के भरोसे रहना पड़ता है, वहां से वाहन को घटना स्थल पर पहुंचने तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है
इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में कितना विकास हुआ है,कई बार देखा गया है कि आगजनी से आर्थिक नुकसान के साथ साथ जनहानि भी हो जाती है, किंतु क्षेत्र में अपने आपको जनता का हितैषी और ऊर्जावान जनप्रतिनिधि बताने वाले भी इस मुद्दे पर संवेदनशील नजर नहीं आ रहें हैं
इनका कहना है।
क्षेत्र को देखते हुए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ीयों की व्यवस्था होनी चाहिए,
विजय पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष
हंडिया
इतने बड़े क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं होना गंभीर समस्या का विषय है, अतः फायर ब्रिगेड की गाड़ी होना चाहिए।
महेश पटेल
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष