जामली(इडरवा) में बनेगा विद्युत सब स्टेशन
हंडिया।जामली के किसानों व ग्रामीणों द्वारा अभी तक सोनतलाई सब स्टेशन से लंबे समय से मकानों व खेतों में विद्युत आपूर्ति की परेशानी से निजात पाने के लिए हरदा कलेक्टर से उनकें ग्राम में सब स्टेशन बनाने की मांग की है।
हंडिया आर.आई. संतोष पथोरिया ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सब स्टेशन बनाने की मांग के लिए कलेक्टर को दिये गये आवेदन पत्र व हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा के आदेशानुसार सोमवार को उन्होंने ग्राम पटवारी व मसनगांव विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता विजयसिंह चौहान व ग्रामीणों के समक्ष ग्राम इडरवा(वीरान) की चयनित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 87/1 मद चरनोई में से एक एकड़ भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया। एवं तहसीलदार द्वारा नियत प्रारूप में चाहे गए बिंदुओं की जानकारी तैयार की गई। कनिष्ठ अभियंता चौहान ने बताया कि लगभग ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले इस 33/11 के.व्ही.विद्युत वितरण उपकेंद्र/सब स्टेशन बनता है तो इडरवा,जामली सहित गाडरापुर,काल्याखेड़ी,झाँझरी,भागपुरा,नीमखेड़ा ग्रामों के ग्रामीणों व कृषकों को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर आई आई संतोष पथोरिया,ग्राम पटवारी हरिराम कुमरे, कनिष्ठ अभियंता विजय सिंह चौहान, लाइन परिचायक अजय बेले,विवेक उइके, ग्रामीण दीपक विश्नोई,भगत राम,गोविंद राम,जितेंद्र,परमानन्द, विनोद,दीपक चंदशेखर विश्नोई सहित ग्राम कोटवार रमेश व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।