हरदा /कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव एवं अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना। सुनवाई में समस्याओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में 58 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये।