केके यदुवंशी ।
सिवनी मालवा। रेत का अवैध कारोबार रोकने में प्रशासन असफल साबित हो रहा है गुरुवार को हमारे संवाददाता ने नर्मदा तट बाबरी घाट डीमार घाट मैं लगातार हो रही रेत चोरी ट्रैक्टर ट्राली से की जा रही है ग्रामीण बीके हिंदुस्तानी ने बताया कि कई दिनों से यहां पर रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है शिवपुर पुलिस और सिवनी मालवा पुलिस को शिकायत करने के कुछ दिन बाद बंद रहता है और उसके बाद फिर शुरू हो जाता है अवैध रेत उत्खनन बालो के हौसले इतने बुलंद है की दिन और रात लगातार रेत चोरी हो रही है पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने के बाद भी रेत का अवैध कारोबार नहीं रुक पा रहा है अवैध रूप से निकाली जा रही रेत अन्य जिलों में जा रही है सिवनी मालवा से 20 किलोमीटर दूर ग्राम बाबरी में यह कारोबार खुलेआम चल रहा है खनिज विभाग औपचारिकता निभा रहा है रेत का अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस दिन रात एक किए हैं कार्रवाई का दावा करने वाला खनिज विभाग औपचारिकता कर रहा है मुख्यालय में लगातार चेकिंग कर अवैध रेत से जाने वाले वाहनों को पकड़ा जा रहा है पुलिस इन वाहनों को पकड़ कर खनिज विभाग को सौंप रही है खनिज विभाग दस्तावेज कार्यवाही कर रहा है खनिज विभाग के आला अधिकारी से चर्चा की गई तो उनका दावा रेत का अवैध कारोबार रोकने के लिए कार्रवाई चल रही है लेकिन बावरी में लगातार बीच नर्मदा जी से नाव के द्वारा निकाली जा रही है सूत्रों की माने तो सुबह 4 बजे से ही काम शुरू हो जाता जो रात के 10 बजे तक चलता है प्रशासन के आला अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।