सौम्या चौररिसया पर्सनल सेक्रेटरी
छत्तीसगढ़ l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पर्सनल सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है l ताजा जानकारी के मुताबिक सूर्या रेडियांसि स्थित उनके घर में जांच चल रही है. फिलहाल यहां आधा दर्जन अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान जांच में शामिल है l फिलहाल अभी सौम्या चौररिसया के सूर्या रेडियांसि स्थित घर में जांच चल रही है l यहां अधिकारियों के अलावा किसी और को अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं है. आधा दर्जन अधिकारी व सीआरपीएफ जवान जाँच में शामिल l
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल