नर्मदा परिक्रमा वासियों को कराया भोजन मनाया फाग उत्सव 
टिमरनी।नगर के हरदा रोड पर स्थित शंकर मंदिर में शनिवार को महाराष्ट्र जलगांव  से 50 भक्त नर्मदा परिक्रमा बस से कर रहे हैं।जो शनिवार को नगर से निकले हैं  इस दौरान  परिक्रमा वासियों को  को भोजन कराया गया वही भजन कीर्तन कर फाग उत्सव मनाया गया प्रसादी गोविंद साबू की ओर से कराई गई इस दौरान सुंदर-सुंदर फाग के भजनों पर गुलाल और फूलों से होली खेली गई इस दौरान रितेश मूंदड़ा गोपाल साबू श्रीमती मंजू साबू तृप्ति मूंदड़ा राखी साबू मौजूद थी।