निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ 
सिवनीमालवा ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 412 मरीजों की जांच की गई जिसमें मोतियाबिंद के 155 मरीजों को चिन्हित किया  गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कांति भास्कर के मार्गदर्शन में सीताराम मंदिर ट्रस्ट कल्लू चौक के सौजन्य से चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बैरागढ़ भोपाल के सौजन्य से निशुल्क आंखों की जांच  की गई जिसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 412 नेत्र रोगियों की जांच कर  155  मोतियाबिंद के मरीजों ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर भोपाल भेजा गया मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भेजा गया  शिविर में सहयोग किया नेत्र शिविर समिति के मधुसूदन गया प्रसाद यादव संजय सोनी सिंह रघुवंशी दिलीप राय एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ एम एल गुप्ता नेत्र सहायक एवं नंदराम फिलोदे का विशेष सहयोग रहा