फाल्गुनी अमावस्या तथा पंचक्रोशी यात्रा के समापन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजू

फाल्गुनी अमावस्या तथा पंचक्रोशी यात्रा के समापन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजू
व्यवस्थाओं से खुश होकर श्रद्धालुओं ने स्थानीय प्रशासन की जमकर की तारीफ़


हंडिया।जिले के अंतिम छोर पर बसे धार्मिक नगरी हंडिया और देवास जिले के सिद्धक्षेत्र नेमावर में फाल्गुनी अमावस्या के अवसर पर,हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा की पैदल यात्रा कर अमावस्या पर स्नान लाभ लिया।
दरअसल,हंडिया,गोदागांव,चिचोटकुटी,जलोदा,छीपानेर और गोयत के नर्मदा तटों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.इस दौरान लोगों ने ब्रम्हमुहूर्त में मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर पर्व स्नान का लाभ उठाया और हंडिया के रिद्धनाथ तथा नेमावर के सिद्धनाथ मन्दिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की.वहीं देवास के नेमावर में भी पांच दिवसीय मां नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा के समापन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे इस दौरान नर्मदे हर के जयघोष से नर्मदांचल गूंज रहा था,इधर पंचक्रोशी यात्रियों ने समापन के अवसर पर नर्मदा के घाटों पर दाल बाटी चूरमा और हलवा का भोग लगाया। 
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी थी.जिससे पैदल आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का कोई सामना नहीं करना पड़ा.इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। वहीं इस बार ग्राम पंचायतों के द्वारा घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए व्यवस्थित इंतजाम किए गए थे इससे महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।सुरक्षा की दृष्टि से हंडिया नगर निरीक्षक एस एस बघेल अपने दलबल सहित  लगातार भृमण करते नजर आए।पुलिस की तत्परता और कार्यशैली से खुश होकर श्रद्धालुओं,गणमान्यजनों और जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों ने भी जमकर तारीफ की।