जबलपुर। मंझोली में घर के अंदर घुसकर आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी,बताया जा रहा है की आरोपी ने पहले तो उसके पिता को शराब पिलाकर नशे में धुत्त कर दिया फिर कमरे के अंदर घुसकर लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए जमीन में पटक दिया। मामला मझौली थाना क्षेत्र का है ,पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ,आज दिनांक 28-02-2020 के रात लगभग 00-30 बजे 22 वर्षिय महिला ने लिखित शिकायत की कि 3-4 दिन पहले वह अपने मायके आई थी, दिनांक 27-02-2020 को शाम 7 बजे अन्तू उर्फ अन्ांत तिवारी उसके घर आया और उसके पिता को शराब पिलाया, उसके पिता के कहने पर वह खाना लेने दूसरे कमरे में आ रही थी तो अन्तू उर्फ अनंत तिवारी ने पीछे से आकर बुरी नियत से उसे जमीन पर पटक दिया, वह चिल्लाई तो उसके भाई आ गये, उसके भाईयों ने अन्तू उर्फ अनंत तिवारी को कमरे में बंद कर डायल 100 पर फोन कर दिया ,कुछ ही देर बाद अन्तू उर्फ अनंत तिवारी पीछे के दरवाजे से निकलकर भाग गया।
आरोपी फरार
वहीँ पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाप धारा 354, 354 क, भादवि तथा 3 (1) (डब्ल्यु), 3(2) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश सुरु कर दी है ।