प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन भव्य निकली शोभायात्रा,
आज होगा भगवान की मूर्तियों का पुष्पाधिवास एवं हवन
हरदा-नवदुर्गा बजरंग मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन सोमवार सुबह दशविधि स्नान,हेमाद्रि संकल्प पञ्चाङ्ग पूजन किया गया।शाम को 4 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।यात्रा मंदिर परिसर से नेहरू स्टेडियम होकर खेतवाली माता मंदिर पहुंची।मातारानी के जयकारों के साथ यात्रा एल आई जी कॉलोनी स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से नर्मदेश्वर मंदिर होकर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई।इस दौरान महाबली एकता अखाड़ा के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन,शिव जी,हनुमान जी,सहित देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।यात्रा की अगुवाई कन्याओं द्वारा सिर पर कलश रखकर की।वहीं बैंड बाजो की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके।पंडित विमल तिवारी एवं पंडित बलराम जोशी ,राजेश पांडे के निर्देशन में शाम को मंदिर में भगवान गणेश जी सहित रिध्दि सिध्दि,शिव परिवार,शीतला माता,हनुमान जी,भैरव बाबा,भीलट देव को जलाधिवास किया गया।इसके बाद अन्नाधिवास हुआ।मंदिर समिति से जुड़े दिनेश करोड़े, किशोर शुक्ला ने बताया कि आज हवन पूजन के बाद पुष्पाधिवास,एवं शयनाधिवास होगा।यात्रा के दौरान सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर,डॉ प्रभुशंकर शुक्ल,गोवर्धन करोड़े,चंद्रशेखर बिल्लोरे,महेशचन्द्र मुकाती, पी एन पाटिल,एम एल यादव,मुकेश पाराशर, राजेश खन्ना,किशोर जाट,प्रह्लाद पटेल,श्याम सोकल,बेनी पाठक,चंद्रप्रकाश तारे,विजय चौहान, अनिल शुक्ला,अमरीश मिश्रा,अनिल मुकाती,निवास शर्मा,कैलाश राठौर,सुनील भायरे,अमरदास पाटिल, रामकृष्ण पाटिल,निवास गुर्जर,राजेश राठौर,आयुष दुबे,अनिल शर्मा,दीपक शुक्ला,दीपकराज सोनी,सौरभ ठाकुर,जगदीश जांगिड़,अनिरुध्द शुक्ला,गोपाल जगनवार,अशोक गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।