रहटगांव पुलिस ने बालिकाओ को दी गुड टच बेड टच की जानकारी



हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार थाना रहटगांव थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा व  स्टाफ द्वारा ज्ञानोदय विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल टेमागांव मे बालक बालिकाओं को गुड टच ,बैड टच ,लैंगिक अपराधों, साइबर क्राइम,एटीएम फ्रॉड ,पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल हंड्रेड, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबंध में जानकारी दी गई और व उत्साहवर्धन हेतु बालक बालिकाओं को शाला की ओर से तैयार प्रशस्ति प्रमाण पत्र साइबर क्राइम संबंधी बुक वाह पोस्टर प्रदान किए !