सुमित खत्री रिपोर्टर
हंडिया। इन दिनों नगर के ऐतिहासिक स्थल तथा सूने पड़े सरकारी भवन असामाजिक तत्वों की शरण स्थली बन रहे हैं,। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते दिन में प्रेमी युगलों यहाँ आये दिन घूमते गपशप लड़ाते देखे जाते है। और शाम होते ही यह मयख़ाने में तब्दील हो जाते है। शनिवार को मकड़ाई समाचार की टीम करीब 1 बजे के लगभग कृषि उपज मंडी के प्रांगण में पहुंची वहां पर एक प्रेमीयुगल ने तो तमाम मर्यादाओं को तोड़ दिया। अश्लील अवस्था में मग्न थे, । जैसे ही उन्होंने कैमरा देखा तो वे लोग वहां से बढ़ते नजर आए,। कैमरे को देखकर दोनो वहा से भाग गए। ऐसे तथाकथित मजनुओं के ऐतिहासिक धार्मिक नगरी में इस प्रकार के काम करना बड़े ही शर्म की बात है। प्रशासन को भी चाहिए कि ऐसे चिन्हित स्थानों पर समय समय पर गस्त लगाकर आवारा तत्वों पर प्रतिबंध लगाया जाए।