सीएम हेल्पलाईन में संतुष्टि के साथ निराकृत शिकायतों का प्रतिशत बढ़ाएँ:- कलेक्टर


सीएम हेल्पलाईन में संतुष्टि के साथ निराकृत शिकायतों का प्रतिशत बढ़ाएँ:- कलेक्टर
हरदा / साप्ताहिक समय सीमा बैठक कलेक्टर श्री एस.विश्वनाथन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे कलेक्टर श्री एस.विश्वनाथन ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनवरी माह मे 76.29 वेटेज स्कोर के साथ जिला तृतीय स्थान पर रहा है। वेटेज स्कोर बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है कि सभी अधिकारी शिकायतों को संतुष्टि के साथ निराकृत करने पर विशेष ध्यान दे। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर शिकायत का निराकरण करें। साथ ही 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण करें। कलेक्टर ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को नरवाई जलाने पर प्रतिबंध के संबंध में किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी येाजना के द्वितीय चरण की समीक्षा करते हुए उपसंचालक कृषि एवं लीड बैंक मैनेजर को किसानों से प्राप्त फाॅर्म्‍स पर शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में आँगनवाड़ी, मुक्तिधाम, प्रधानमंत्री आवास योजना, खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश सभी एस.डी.एम को दिए। कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, किसान पंजीयन एवं बीपीएल सत्यापन की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर डाॅ.प्रियंका गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।