सेना के जवान को हम सैल्यूट मारते हैं उसी प्रकार सफाई कर्मी  को भी  सलूट करना चाहिए - अनन्या शर्मा 

   सिवनी मालवा ।जागृति हिंदू संस्कृति  रक्षक मंच  द्वारा आयोजित इनामी घेरा बाजी गम प्रतियोगिता कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि शहर की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका अनन्य शर्मा  ने  सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान इस अवसर पर  कथा वाचिका अनन्या शर्मा ने कहा कि कर्म प्रधान विश्व करि रखा यह आप जो भी काम करते है  वह छोटा नही होता बस पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करे जिस प्रकार सीमा पर खड़े सेनिको को देख कर हम उन्हें सलूट करते है बेसी ही हम स्वछता सेनिको को भी सलूट करना चाहिए क्योंकि राष्ट्र निर्माण मे इनकी भी उतनी महत्वपूर्ण भूमिका है जितनी किसी डॉक्टर या टीचर की आज हम  आपका सम्मान कर खुद को गौरवान्वित महसूस करते है इस अवसर पर शहर के गणमान्य   नागरिक और हिंदू सेना के शिव राठौर  मामू यदुवंशी दीपक सोनी सहित उपस्थित थे