शांति समिति की बैठक में सिराली पहुँचें,नवागत पुलिस अधीक्षक

हरदा।सिराली में बुधवार को सिराली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आने वाले होली के पर्व को लेकर एवं आपराधिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में नवगत पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल डीएसपी निधि मैडम एडीपीओ किशन लाल प्रजापति हरदा कोतवाली थाना प्रभारी उमेद सिंह राजपूत सिराली थाना प्रभारी मनोज उईके एवं नगर के गणमान्य नागरिक बंधु तथा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में थाना प्रभारी सहित  पुलिस स्टाफ एवं ग्रामीणों ने प्रथम नगर अगमन पर नवगत पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी एडीओ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।बैठक में पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा वर्ष 2019 के 307 के आरोपी शंकर कोरकु निवासी रहटाकलॉ एवं वर्ष 2019 के 302 के आरोपी शोभाराम कोरकु निवासी मुण्डासेल को थाना सिराली जिला हरदा के अपराधों में आरोपियों को 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा आजीवन कारावास एवं आर्थिक दंड से न्यायधीश न्यायालय हरदा द्वारा दंडित किया गया।आरोपियों के विरुद्ध थाना सिरौली के तत्कालीन थाना प्रभारी उमेद सिंह राजपूत थाना प्रभारी कोतवाली हरदा द्वारा उत्कृष्ट विवेचना कर आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।न्यायालय में ट्रायल के दौरान एडीपीओ किशन लाल प्रजापति द्वारा प्रकरण के गवाहों को साक्षी सहायता केंद्र के माध्यम से सही तरीके से न्यायालय में पेश करने तथा प्रकरण की समीक्षा कर अपनी अच्छी भूमिका निभाई है। जिस पर  पुलिस अधीक्षक हरदा एवं डीएसपी हरदा द्वारा दोनों ही अधिकारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया  बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले होली के पर्व को शांति एवं भाईचारे के साथ बनाएं।पुलिस से डरे तो आपराधिक गतिविधि के लोग और अच्छे व्यक्ति को डरने की क्या जरूरत हैं।अच्छे लोग ही तो पुलिस के सूचना तंत्र होते है। आप हमें सूचना दें अगर किसी प्रकार की नगर में या आपके आसपास कही पर आपराधिक गतिविधि के  चलते आप हमे सूचना दे हम तत्काल सूचना मिलने पर कार्रवाई करगें।डीएसपी निधि मैडम द्वारा भी अपने उद्बोधन में महिला साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ महिलाओं को जागरूक रहने एवं अपराध के खिलाफ आवाज उठाकर  कार्रवाई करने को जागरूक कियां।इस मौके पर हुकुमचंद भायरे एवं पदम पटेल  ने पुलिस प्रशासन की तारीफ की। पुलिस के काम से हम सब बहुत खुश हैं लेकिन पुलिस से भी हमरा कहना कि आपसी दुश्मनी एवं किसी अच्छे व्यक्ति को फंसाने की नियत से कोई निर्दोष दोषी ना बन जाए।इसलिए सही तहकीकात करके मामला कायम करें।इस मौके पर सिराली थाना प्रभारी मनोज उईके पुलिस स्टाप एवं हुकुमचंद भायरे सुरेश चंद्र अग्रवाल पदम पटेल जगदीश कुशवाह सोमेश अग्रवाल राम शंकर गुप्ता रियाज अली मुतवल्ली विजय गौर सहित ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक बंधु मौजूद रहे।प्रथम नगर आगमन पर नवगत पुलिस अधीक्षक हरदा का पत्रकार कल्याण परिषद उपाध्यक्ष गोलू मंसूरी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक ने नगर के प्रसिद्ध साईं मंदिर एवं शंकर मंदिर के दर्शन किए।