श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन

आज से शुरू होगा श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन 


हंडिया।आज से तहसील क्षेत्र के ग्राम चीराखान में संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन सार्वजनिक रूप से किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत कलशयात्रा के साथ होगी।कथा का वाचन पंडित लक्ष्मीनारायण जी मिश्रा नगावां वालों के द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा से होगा।इसके बाद कथा का आयोजन किया जाएगा।जिसमें पहले दिन भागवत महातम्य का व्याख्यान किया जाएगा।द्वितीय दिवस चौवीश अवतारों का वर्णन,परिकल्पित जन्म व गंगा के किनारे परिक्षित जी का व्यख्यान होगा।तृतीय दिवस शुकदेव जी द्वारा परिक्षित को भगवान का उपदेश शृष्टि वर्णन ध्रुव चरित्र आदि का व्याख्यान किया जाएगा। चौथे दिन प्रभु चरित्र, प्रियव्रत चरित्र, समुद्र मंथन,चंद्रवंश,बणावंशी,श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।वहीं पांचवें दिन बाद लीला बर्णन,माखन लीला, नामकरण संस्कार, पूतना उध्धार,बर्णावत उद्धार,गोवर्धन पूजा आदि का व्याख्यान किया जाएगा।छठवें दिन अंबिका पूजन,कंस वध रूखमणी मंगल कथा का व्याख्यान किया जाना है।सातवे दिन रानियों से विवाह, सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष, कथा विश्राम के बाद 11 हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों की सहायता से किया जायेगा है।
इस संगीतमय भागवत कथा ज्ञान के आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह है,वहीं आयोजन को लेकर बैठक व्यवस्था टेंट सहित अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।