हरदा - स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छताग्राही की नियुक्ति 2019 की गई थी जिसमे हरदा विकासखंड 70 स्वच्छताग्राही एवं पुरे हरदा जिले में 477 स्वच्छता ग्राही कार्यरत् है और पुरे मध्यप्रदेश में लगभग 25000 स्वच्छता ग्राही कार्यरत् है स्वच्छता ग्राही आनन्द सरवरे ने बताया की स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा जन समुदाय के बीच जन जागरूकता, मॉर्निंग-इवनिंग फॉलो, स्वच्छता चौपाल, ट्रिगर, स्वच्छता रैली , संस्थागत साफ- सफाई ,हाथ धुलाई, श्रमदान, गर्व यात्रा, लोक चित्र से स्वच्छता संवाद, स्वच्छता आकलन, शौचालय सत्यापन,जैसी अन्य गतिविधियों स्वच्छ म.प. odf+ पर अपलोड करते हुए पंचायत में लगातार कार्य कर रहे थे लोगो को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक कर रहे है लेकिन स्वच्छता ग्राहीयों को सितंबर माह 2019 से अभी नियमित मानदेय नहीं दिया गया है,और वह आर्थिक संकट का सामना कर रहे और न ही जनवरी 2020 से कोई काम दिया गया है जिसके कारण हम सभी लोग वेरोजगार हो गये है, ऐसी समस्या को लेकर स्वच्छता ग्राहीयों ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन दिया तथा महोदय से मानदेय एवं नियमित कार्य दिलवाने की मांग की इस अवसर पर स्वच्छता ग्राही आनंद सरवरे , बसंत पटनारे, दिलीप लोमारे, मनोज चौरे, मुकेश पवार, राजू ओसले, संजय असले, अजय सहित अन्य साथी उपस्थित रहे
स्वच्छता ग्राही ने मानदेय एवं नियमित कार्य को लेकर जनसुनवाई में दिया आवेदन