विधायक संजय शाह की उपेक्षा करने के विरोध में युवा मोर्चा ने किया धरना आंदोलन



टिमरनी।शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में डॉ. विनिता रघुवंशी द्वारा महाविद्यालय के कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक श्री संजय शाह जी को की जनभागीदारी समिति के सदस्य भी है जिनकी प्राचार्य द्वारा कांग्रेस नेताओं के साथ साठ गांठ कर उपेक्षा की जा रही है और जनप्रतिनिधि को छोड़कर अन्य लोगो को मुख्यअथिति एवं विशेष अतिथि बनाया जा रहा है जिसकी भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कड़ा विरोध किया। इनके द्वार पूर्व में भी जनप्रतिनिधि की उपेक्षा की गई युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर तिवारी एवं युवा मोर्चा महामंत्री अक्षय शांडिल्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि डॉ. विनिता रघुवंशी पर कड़ी कार्यवाही की जाए  और अगर उचित समय अवधि में कार्यवाही नही हुई, तो प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस धरना आंदोलन में मंडल अध्यक्ष विनीत गीते जी, जैव विविधता अध्यक्ष सुनील दुबे,पंकज तिवारी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर तिवारी,महामंत्री अक्षय शांडिल्य,विशाल यादव,अफसर गौरी,बुद्धि चंदेल,अजय गुर्जर,अंकित जोशी,राजा कौशल,असलम शेख,शुभम राजपूत,अशोक पवार,उमेश शर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, राहुल कौशल,मोहन बेडरिया,सत्यम जोशी,नितेश पवार,सुनील विशवकर्मा,ऋषभ जलखरे,सुरेन्द्र राजपूत,ऋषि चंदेल,मयंक राजपूत,हर्ष विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।