एसडीएम यादव के भ्रमण के दौरान गेहूं कटाई करता हुआ हार्वेस्टर जप्त कर किया गया
हार्वेस्टर में कई कमियां पाई गई
हरदा /अनुविभागीय राजस्व खिरकिया श्री व्ही.पी. यादव ने भ्रमण के ग्राम चैकड़ी के समीप एक खेत में गेहूँ कटाई करता हुआ हार्वेस्टर जप्त कर ग्राम पंचायत चैकड़ी के सुपुर्द किया। हार्वेस्टर में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के निर्देशानुसार एसएमएस लगा नहीं पाया गया साथ ही हार्वेस्टर का पंजीयन नहीं था संचालक द्वारा आगजनी की रोकथाम हेतु पानी की टंकी रेत की बोरी इत्यादि संसाधन मौजूद भी नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में नरवाई जलने की रोकथाम हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। हार्वेस्टर भूसा मशीन इत्यादि की सघन जांच की जा रही है। नियमों का पालन नहीं करने पर कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। उल्लंघन करने पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।