अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के साथ एक विशिष्ट कार्यक्रम
हरदा- नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के साथ एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत हरदा जिले में अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्तीर्ण कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. पुलिस हरदा सूबेदार वर्षा गौर एवं विशेष अतिथि वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सुचिता इक्का, वरिष्ठ समाजसेविका उषा गोयल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने की।
अपने अभिभाषण के दौरान मुख्य अतिथि वर्षा गौर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए आज ना महिलाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है ना ही पीछे चलने की जरूरत है, केवल कंधे से कंधे मिलाकर काम करने की जरूरत है| अपने अमूल्य जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। विशेष अतिथि सुचिता एक्का ने महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया जहां महिलाओं के लिए समस्त सहायता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम का आभार जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया| उनमें उषा गोयल, रेखा पटेल, गीता पांडे, रेखा विश्नोई, रश्मि बंसल, भारती हाडा, आभा तिवारी, सुनीला गोयल, कंचना चौहान, निष्ठा सौदावत, संस्कृति सोनकिया, दीपिका गुर्जर, कविता सोनकिया अहम नाम रहे। साथ ही खेल जगत में जो नाम रहे उनमें मोनिका कुशवाहा, पूजा बिश्नोई, पलक उइके, दीपिका बेड़ा, दीक्षा श्रीवास, आयुषी बड़े, हेमलता मंडराई, आरती राजपूत, भावना चौबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में महानिदेशक के प्रतिनिधि बसंतसिंह राजपूत युवा समाजसेवी रजत शर्मा व राहुल जाट राष्ट्रीय स्वयंसेवक मयंक शर्मा, पवन जाट, श्रेयाश श्रीवास्तव, दीपक गौर, कन्हैया सेजकर, सुनील बिल्लोरे की अहम भूमिका रही।