जेल पर बंदियों के विभिन्न उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित
हरदा /उप अधीक्षक, जिला जेल हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज सेविका ऊषा गोयल, हरदा द्वारा जेल पर बंदियों के उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दंत चिकित्सक डाॅ. प्रियेश अग्रवाल, अस्थि रोग चिकित्सक डाॅ. राजेश छलोत्रे फिजियो थेरेपिस्ट डाॅ. माधव बंसल एवं नेत्र चिकित्सक डाॅ. भरत यादव द्वारा बंदियों को परीक्षण कर उपचार दिया गया।
कार्यक्रम में श्री शरद चैबे, श्री शांतिलाल, श्री आसिफ राईन एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा। जेल उप अधीक्षक श्री एम.एस. रावत द्वारा एनजीओ एवं उपस्थित चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया।