जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई आयोजित

हरदा /कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दिलीपकुमार यादवडीडीएम नाबार्ड श्री खालिद अंसारीएजीएम आरबीआई श्री अरूण मजुमदार एवं अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैकर्स उपस्थित रहे।


      बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित स्वरोजगार योजनाओं के स्वीकृत एवं वितरित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने बैठक में अवगत कराया कि जनअधिकार कार्यक्रम में सीएम के स्पष्ट निर्देश है कि यदि क्षेत्र में बैंक अपना काम सही तरीके से नहीं कर पा रहा है तो कलेक्टर उसे नोटिस जारी करें। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने बैंकर्स द्वारा एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के खाते नहीं खोले जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने जिला प्रबन्धक एनआरएलएम को निर्देशित किया कि वे बैंकों के जिला समन्वयक से चर्चा करें। उन्होने सभी बैंकर्स को 20 मार्च के पूर्व एनआरएलएम के खाते खोलने हेतु निर्देशित किया। उन्होने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि जिन स्वरोजगार योजना अंतर्गत बैंक को सब्सीडी प्राप्त हो चुकी हैवे उनका वितरण करें। अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देशित किया कि पीएम किसान निधि अंतर्गत ऐसे कृषकों की सूची उपलब्ध करावेजिन्हे केसीसी का ऋण नहीं दिया गया है।


      कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा के दौरान पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य से कम से कम 50 प्रतिशत अधिक प्रकरण बैंक को उपलब्ध करावेताकी लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सके।