पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित

हरदा। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में गत दिवस राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, अपर कलेक्टर डाॅ. प्रियंका गोयल सहित पुलिस एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरदा में नवाचार के रूप में हर गाँव से दो रेवा सखियों का चयन किया गया है। सभी थाना प्रभारियों एवं एसडीएम के पास रेवा सखियों की सूची उपलब्ध होना चाहिए। साथ ही रेवा सखियों के आयोजित होने वाली कार्यशाला में सम्मिलित हो। यदि आप कार्यशाला में उपस्थित नहीं हो सकते तो किसी अन्य को इस हेतु अधिकृत करें। जब भी फिल्ड पर जाये तो उन्हें प्रोत्साहित करें। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने अवैध खनिज परिवहन की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया जिस अधिकारी की फिल्ड पर ड्यूटी लगाई गई है। यदि वो फिल्ड पर नहीं पाया जाता है। तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। श्री विश्वनाथन ने हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री विश्वनाथन ने बैठक में अवगत कराया कि इस बार खेतों में नरवाई की घटनाओं को रोकने हेतु जिले में हार्वेस्टर का पंजीयन कराया जा रहा है। हार्वेस्टर में एसएमएस सिस्टम होना चाहिए या भूसा मशीन होना चाहिए। इसके बिना हार्वेस्टर की अनुमति नहीं दी जायेगी। जिले में नरवाई जलाना पूर्णतः प्रतिबंधित है, इस हेतु धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। उन्होने अवगत कराया कि 25 मार्च से जिले में गेहूँ उपार्जन कार्य प्रारम्भ हो रहा है। हर खरीदी केन्द्र पर निगरानी रखे।