हरदा। हरदा की माटी में जन्मे आलोक पारे ने 30 साल तक देश की सेवा की वह सेना में कैप्टन रहे , पंजाब के फिरोजपुर से रिटायर होकर जब वो हरदा शहर लौटे, तो उनका जगह जगह हरदा के नागरिकों ने जोरदार भव्य स्वागत किया ।
सेना के एक अधिकारी की सेवानिवृत्ति के बाद घर वापसी पर उनके स्वागत में पूरा शहर उमड़ पड़ा, इस दौरान पूरे शहर का वातावरण देशभक्ति से सराबोर नजर आया वंदे मातरम भारत माता के जयकारे लगाते नजर आ रहे थे। 30 सालों तक थल सेना में रहते हुए हरदा के निवासी कैप्टन आलोक पारे रविवार को हरदा लौटे. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए सभी समुदाय के लोग पहुंचे.रिटायरमेंट के बाद घर लौटने पर कैप्टन के स्वागत में उमड़ा पूरा शहर बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर किया कैप्टन आलोक पारे का स्वागत कैप्टन आलोक पारे साल 1990 में 165 फील्ड रेजीमेंट मीडियम नासिक आर्टिलरी में सिपाही के पद पर नियुक्त हुए थे और उनके द्वारा अपनी सेवा के 30 सालों में 8 प्रमोशन लेते हुए कैप्टन के पद से रिटायर हुए हैं. शहर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला गया.।