सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 07 मार्च को

हरदा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, हरदा श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 07 मार्च को दोपहर 1ः00 बजे से अध्यक्ष जिला पंचायत हरदा की अध्यक्षता में कार्यालय जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जिला पंचायत हरदा में विभिन्न मदों में प्राप्त राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम, द्वितीय किश्तों की समीक्षा, जिला पंचायत सदस्यों की निधि प्राप्ति हेतु विभिन्न पत्राचार, गर्मी में पंचायतों में पेयजल हेतु आवश्यक व्यवस्था का प्रबन्धन, पंचायतों में परिसीमन तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।