सहायक प्रबंधक श्री बिश्नोई हुए सेवा निवृत्त
हंडिया।मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की खिरकिया शाखा के सहायक प्रबंधक महेश बिश्नोई की सेवा निवृत्ति पर शनिवार को नगर के कल्पना एकेडमी निजी विद्यालय परिसर में एक समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर शाखा प्रबंधक आनंद विहारी गुप्ता ने कहा कि श्री बिश्नोई की कमी बैंक कर्मियों को खलेगी।श्री गुप्ता ने कहा कि अपनी कार्यशैली और लुक की बजह से सभी के दिलों के अजीज हमारे पुराने साथी श्री बिश्नोई से बिछुडने की तकलीफ़ हमेशा खलेगी,
श्री बिश्नोई ने हमारे प्रतिनिधि को चर्चा में बताया कि बे अपनी मां को आदर्श मानते है
मालूम हो कि 29 मई 1985 मे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे केसियर के पद पर रायसेन जिले के छातेर से अपनी सेवाए शुरू की उसके बाद हरदा जिले की विभिन्न शाखाओ सिराली हंडिया हरदा सोडलपुर चारूवा तथा अंत में खिरकिया शाखा में सेवानिवृत्त हुए हैं
समारोह के मौके पर जिले की चौदह शाखाओं के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर भावविनी विदाई दी