हरदा।संभागीय आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में नरवाई प्रबन्धन एवं जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि यह रथ जिले में भ्रमण कर जिले के कृषकों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए नरवाई न जलाने हेतु जागरूक करेगा। इसके साथ ही कृषकों को जागरूक करने हेतु उन्नतशील किसान जो नरवाई नहीं जलाते है तथा कृषि वैज्ञानिकों का सहयोग प्राप्त किया जाएगा, जो कृषकों को अवगत करायेंगे कि किस प्रकार नरवाई न जलाने पर नरवाई का प्रबन्ध किया जा सकता है।
संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर ने नरवाई प्रबन्धन एवं जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी