उड़ान स्कूल में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, देशभक्ति गानों ने बांधा समा

उड़ान स्कूल में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, देशभक्ति गानों ने बांधा समा


के के यदुवंशी सिवनीमालवाउड़ान द सेवेन हैबिट्स फाउंडेशन स्कूल शिवपुर में चतुर्थ वार्षिक उत्सव उमंग का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुति दी गई अतिथि के रूप में  ओम प्रकाश रघुवंशी पूर्व विधायक  रविशंकर  राय अनुविभागीय अधिकारी बलराम  पटेल गडरिया  राधेश्याम  पटेल  रामेश्वर पटेल म्याऊं गांव  बलराम  पटेल देवास श्रीमान रामेश्वर  पटेल  भैसादेह  अरुण  धोकल मनीष  देवड़ा  सुशील खत्री श्रीमान सुरेश  भाटी  राजकुमार  यादव श्रीमान शंकर यादव  सुमित  पटेल भीम गांव  प्रेम नारायण  पूनिया  संजय  चौहान राजेश कुशवाहा प्राचार्य एसडीएम कॉलेज  कैलाश  पटेल  कहारिया दीपक  रघुवंशी  रामविलास लोवंशी  ग्राम के नागरिक  पालक गण विद्यालय स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित हुए कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य श्रीमती ज्योति पटेल द्वारा स्कूल के उद्देश्यों की जानकारी दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में बताया गया एवं अंत में संचालक धर्मेंद्र पटेल द्वारा सभी सम्मानीय अतिथि गण एवं समस्त  पालक गण का आभार व्यक्त किया गया