युवती की हत्या के बाद युवक ने भी की ट्रेन से आत्महत्या
सात मोहारी पुल के पास मिली लाश की शिनाख्त, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या
सिवनी मालवा- वन विभाग की नर्सरी और सात मोहारी पुल के मध्य नाले में मिली अज्ञात युवती की लाश की शिनाख्त पुलिस ने भीलपुरा निवासी अंजली पिता दीनदयाल के रूप में की है। एसडीओपी उमेश द्विवेदी ने बताया कि यह हत्याकांड प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जिसमें युवक द्वारा युवती की हत्या के पश्चात स्वयं ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है। जिससे इस घटनाक्रम में किसी अन्य के शामिल होने के बिंदू पर भी जांच करते हुए लगातार कुछ लोगाे से पूछताछ की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
युवती की हत्या के आरोपी माने जा रहे युवक की आत्महत्या के बाद पुलिस युवक के साथ रहने वाले दोस्तों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस युवती की हत्या में युवक के साथ अन्य लोगों के शामिल होने को लेकर भी जांच कर रही है। इसके जांच ही पुलिस युवक दीपक कटारे के माेबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है। इसके साथ ही युवती के मोबाइल फोन की डिटेल भी निकाल रही है। पुलिस की जांच अन्य व्यक्ति के भी युवती की हत्या में शामिल होने को लेकर की जा रही है। जिससे हत्या के कारणों का पूरी तरह खुलासा हो।
हत्याकांड के संबंध में थाना सिवनी मालवा में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) उमेश द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी दी। एसडीओपी ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिसमें प्रथम दृष्टया युवक दीपक द्वारा पहले युवती अंजली की धारधार हथियार से हत्या करना पाया गया है। युवती की हत्या के बाद युवक ने अगले दिन सुबह ट्रेन से कटकर अपनी जान भी दे दी है। पुलिस इस हत्याकांड में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने के बिंदू को लेकर भी जांच कर रही है। साथ ही मृतक युवक व युवती की पोस्टमार्टक रिपेार्ट का इंतजार भी पुलिस को है। जिसके बाद हत्याकांड के पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।