हरदा ।कलेक्टर एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में गत दिवस राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ. प्रियंका गोयल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिले के राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में श्री विश्वनाथन ने राजस्व वसूली, आरसीएमएस, पीएम किसान योजना, सीमांकन, वेबजीआईएस एवं सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में श्री विश्वनाथन ने राजस्व वसूली के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक आरआरसी बहुत कम जारी हो रही है। डाॅ. प्रियंक गोयल ने बैठक में अवगत कराया कि इस हेतु एलडीएम को जो नई आरआरसी जारी हो रही है उन्हें तहसीलदार भेजने, बीएलसीसी की बैठक आयोजित करने तथा जिन कृषकों के लोन माफ हुए है उनके नाम आरआरसी से कटाने हेतु निर्देश दिये गये है। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने पीएम किसान योजना अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि हम डेटा जब तक नहीं सुधारेंगे तब तक समस्या रहेगी। डाक्युमेन्ट देखकर डाटा में सुधार करें। मेन टू मेन माॅनीटरिंग करें। पटवारी वाईस डाटा निकाले।कलेक्टर विश्वनाथन ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एल-3 पर लंबित शिकायतों हेतु नोटशीट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने राहत राशि से संबंधित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि समय सीमा में शिकायतों का निराकरण करें। बैठक में अवगत कराया कि 11 मार्च से 20 मार्च तक पटवारियों की टीएसएम की ट्रेनिंग हेतु रोस्टर तैयार किया गया है। श्री विश्वनाथन ने निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर दो दो पटवारियों की ड्यूटी लगाकर पटवारियों को प्रशिक्षित करें।
राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित